how to get good marks in 10th | highschool me achche number kaise prapt kre

हाईस्कूल में कैसे अच्छे नंबर प्राप्त करे ??? अगर आप हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे है या आप हाईस्कूल के विद्यार्थी है और आप अच्छा नंबर प्राप्त करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है हाईस्कूल में अच्छे अंक प्राप्त करना बहुत ही सरल है अगर आप कुछ बातो पे ध्यान दे तो – 1 . चिंता करना चिंता करना ज्यादा सोचना बहुत ही हानिकारक है, आप पहली बार बोर्ड एग्जाम देने जा रहे है पेपर कैसा होगा, मैंने कुछ अभी पढ़ा नही मेरा तो अभी कोई भी सब्जेक्ट तैयार नही है ऐसी सोच आपको सिर्फ और सिर्फ परेशान करती है और आपकी सकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करती है, इसलिए आप बिलकुल भी परेशान ना हो अपने आपको शांत रखे और जो भी सब्जेक्ट नही तैयार उसको बहुत ही शांति से एक एक करके तैयार कर ले और आप कर लेंगे 2. अच्छी नींद नींद जैसा कि हम सभी को पता है कि अगर हम ठीक समय से नही सोते है या अच्छी नींद नही लेते है तो हमारा दिमाग उतना अच्छे से काम नही करता जितना उसे करना चाहिए , इसलिए जरुरी ये है कि एग्जाम जब आपका शुरु हो जाये तब आप रात में ज्यादा न जगे और एग्जाम से पहले की रात तो आप अच्छे से सोये खूब ज्याद...