Motivation Harm and Useful
मोटिवेशन लाभ या हानि
जैसा कि हम जानते है मोटिवेशन वीडियोज / लेख
इस समय लोग बहुत पसंद करते है
लेकिन चिंता का विषय यह है कि क्या इससे कोई नुक्सान तो नही होता तो आज हम
इसके नुक्सान और फायदे के बारे में इस लेख की मदद से जानने का प्रयास करेगे,
मोटिवेशन क्या होता है ?motivation
सबसे पहले ये जान लेते है कि मोटिवेशन क्या होता है, मोटिवेशन एक अंग्रेजी
शब्द है जिसका हिंदी अनुवाद अभिप्रेरण या प्रेरणा होता है, मोटिवेशन एक ऐसा बल
होता है जो हमें आंतरिक रूप से आ रही निराशा से लड़ने में सहायता करता है और आत्मबल
देता है, किसी भी व्यक्ति से इसकी मदद से असम्भव कार्य भी कराया जा सकता है
कार्य कैसे करती है ?
मोटिवेशन व्यक्ति के अन्दर बिलकुल मिसाइल की तरह कार्य करती है, मोटिवेशन की
मदद से व्यक्तियों में इतना साहस और आत्मबल भर दिया जाता है कि उनको सिर्फ उनका
लक्ष्य ही प्रतीत होता है और कुछ भी उनको अपनी ओर आकर्षित नही कर सकती,
सेना में इसका बहुत बड़ा योगदान होता है, हर सैनिक को कमंडर युद्ध से पहले
इकठ्ठा करके और एक बहुत लम्बा चौड़ा भाषण देता है जिसमे मोटीवेट करने / अभिप्रेरित
करने वाले शब्द होते है और फिर हर सैनिक युद्ध करने के लिए अपनी पूरी उर्जा से
कार्य करता है उसमे कोई डर या भय नही रह जाता
क्या इससे कोई नुकसान भी है ?
आप सभी लोग जानने के लिए बहुत इच्छुक होगे कि क्या इससे कोई नुक्सान है तो फिर
जान लेते है कि क्या नुक्सान हो सकते है या है
इससे नुक्सान की बात की जाये तो बिलकुल है, आपको यह ज्ञात होगा कि किसी भी चीज
की अति इंसान का नुक्सान करती है ,,, भोजन करना फायदेमंद है लेकिन ज्यादा करना
नुक्सान दायक ,,
क्या क्या नुक्सान हो सकते है ?
मोटिवेशन जहा सकारात्मक है वही इसके नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल जायेगे
आपको, मोटिवेशन से आज लोगो के अंदर स्वार्थ की भावना भी पनप रही है,
आज कल आधिकतर मोटिवेशन स्पीकर केवल एक ही उद्देश को महत्व देते है वह है
व्यापार जिससे व्यक्ति हर एक चीज को व्यापर के नज़र से देखता है उसके अंदर अपनापन,
करुणा दया के लिए कोई जगह नही होती क्यकी हमने पहले ही जान लिया है की मोटिवेशन
में जो हमारा लक्ष्य होता है उसके अलावा किसी अन्य चीजो पे हमारा ध्यान नही
जाता......
इससे समाज में बहुत बुरा असर पड़ता है,,,, हर व्यक्ति को वह संदेह की नजर से
देखने लगता है , ऐसे बहुत से नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते है इससे आवश्यक
है कि जरुरत पड़ने पर ही मोटिवेशन दिया जाये और यह ध्यान रखा जाये की क्या इससे कोई
नकारात्मक प्रभाव तो नही पड़ रहा
Comments
Post a Comment