UP Assistant Teacher

UP teacher

 





UP Assistant Teacher (उत्तर प्रदेश सहायक अध्यापक)

अध्यापक का पद तो वैसे भी बहुत ही गर्व और सम्मान की बात है और अगर उसपर सरकारी अध्यापक की नौकरी हो तो सम्मान के साथ साथ आर्थिक व्यवस्था भी ठीक हो जाती है, आज हम इस लेख में आपको बतायेगे की उत्तर प्रदेश में सरकारी प्राइमरी व जूनियर विद्यालय में नौकरी कैसे पा सकते है और कितना कुछ आपको वेतन मिलेगा सबकुछ

 

 

योग्यता क्या होनी चाहिए :

अगर आप उत्तर प्रदेश में सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूल में सहायक पद पे नियुक्त होना चाहते है तो उसके लिए आपके पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था अपना ग्रेजुएशन कर लिया हो उसके बाद, शिक्षक प्रशिक्षण ले रखा हो प्रशिक्षण में ( बी एड, बीटीसी या डीएलएड, बीएलएड ) में से कुछ भी कर रखा हो,

 

चयन प्रक्रिया :

किसी भी नौकरी के लिए उसकी चयन प्रक्रिया सबसे ज्यादा महत्व रखती है, उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती के लिए मुख्यतः दो परीक्षा होती है, आपको सबसे पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी या सीटीईटी में से कोई एक पास होना अनिवार्य होता है उसके बाद ही आप आये हुए शिक्षक भर्ती के फॉर्म का आवेदन कर सकते है, दूसरी परीक्षा भर्ती आने के बाद होती है जिसको सुपर टेट के नाम से भी जाना जाता है, उसके बाद सुपर टेट में पास हुए अभ्यर्थियों का कक्षा 10 से प्रशिक्षण कोर्स के सभी अंको के प्रतिशत का 10 – 10 प्रतिशत अंक को मिला कर और सुपर टेट का 60% जोड़ कर मेरिट तैयार करी जाती है, जो लोग मेरिट लिस्ट में आते है उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है, उसके बाद सभी डॉक्यूमेंट सही होने पर उनको नियुक्ति मिल जाती है

TET/CTET               SuperTET             Merit List              Document Verification             Selection

 

सिलेबस क्या होता है :

अगर बात करे कि इसका सिलेबस क्या होता है तो जो पहली परीक्षा होती है UPTET का सिलेबस जान लेते है

Paper 1 कक्षा 1 से 5 तक के लिए

Subject

Number of Question

Marks

 

 

 

150 minutes

Child Psychology

30

30

Hindi(language 1)

30

30

Language2(Sanskrit/English)

30

30

Maths

30

30

Environment

30

30

Total

150

150

 

Paper 2 कक्षा 5 से 8 तक के लिए

Subject

Number of Question

Marks

 

 

 

150 minutes

Child Psychology

30

30

Hindi(language 1)

30

30

Language2(Sanskrit/English)

30

30

Science & Maths

Or Social Science

60

60

 

 

 

Total

150

150

 

Comments