Child Psychology Notes 1

 







UP TET Child Psychology Notes ( यूपी टीईटी बाल मनोविज्ञान नोट्स )

पार्ट-1

               


                   : मनोविज्ञान(Psychology) :

मनोविज्ञान की परिभाषा उसके शब्द में ही है – मनोविज्ञान ग्रीक भाषा के दो शब्दों से मिलकर बना है-

Psyche (आत्मा) + Logos (अध्ययन / विज्ञान)

“आत्मा का विज्ञान या आत्मा के अध्ययन को ही मनोविज्ञान कहते है”

·         पूर्व में मनोविज्ञान दर्शनशास्त्र का भाग थी

·         “Psychology” यूनानी ( ग्रीक ) भाषा का शब्द है

16 वी शताब्दी : इस काल में इसे “आत्मा का विज्ञान” कहा जाता था और इसके समर्थक थे – प्लेटो , अरस्तु, डेकार्ट

17 वी शताब्दी : इस काल में इसे “मन या मस्तिष्क का विज्ञान” और इसके समर्थक थे – पाँम्पोलोजी जोकि इटली के निवासी थे

19 वी शताब्दी : इस काल में इसे “चेतना का विज्ञान” और इसके समर्थक थे विलियम वुंट

20 वी शताब्दी से अब तक : इस काल में इसे “व्यवहार” का अध्ययन और इसके संस्थापक वाटसन है

.......................................................................................................................................

मुख्य बिंदु

·         सन 1879 में मनोविज्ञान की पहली प्रयोगशाला – विलियम वुंट ने – लिपजिंग (जर्मनी) में खोली

·         Father of experimantal Psychology – William Wunt

·         भारत में सर्वप्रथम मनोविज्ञान की प्रयोगशाला –– डॉ नरेंद नाथ सेन गुप्ता

(Dr N N Sen Gupta) द्वारा – 1916 में – कोलकत्ता में खोला गया

·         मनोविज्ञान” शब्द का प्रयोग – सर्वप्रथम 1590 में – “रुडोल्फ गोलकाय” ने अपनी पुस्तक – साइकोलोजिया

·         मनोविज्ञान के जनक – अरस्तु / विलयम जेम्स

·         शिक्षा मनोविज्ञान के जनक -  थार्नडाइक

·         अमेरिका की प्रथम मनोविज्ञान प्रयोगशाला – स्टैनले हाल

Comments