UP two children police

 "जब आप समस्या को समस्या की नजर से देखते हैं तो आप सामान्य इंसान है

लेकिन

अगर आप समस्या मे कुछ अवसर देखते हैं तो आप मे समस्या समाधान की योग्यता है और आप विशेष है"✍

यह  टिप्पणी मैंने उत्तर प्रदेश में आये नये नियम को देखकर किया है, उत्तर प्रदेश में बढ़ती जनसंख्या एक बहुत ही बड़ी समस्या बनी हुई है, इसके कारण अशिक्षा, बेरोजगारी आदि समस्या उत्पन्न होती है ऐसा हमने हमेशा से पढ़ा है और बढ़ती हुई जनसंख्या उन्नति में अवरोध उत्पन्न करती है ऐसा लोगों का मानना है, लेकिन ऐसा नहीं है केवल बढ़ती जनसंख्या ही हमारे उन्नति में अवरोध उत्पन्न नहीं करती बल्कि इसके और भी कारक है जैसे अशिक्षा , भ्रष्टाचार, आदि

इसलिए उत्तर प्रदेश में एक माननिय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा एक कानून बनाया गया है जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए, आप सभी लोग उत्तर प्रदेश से भलिभाति परिचित है कि यहाँ लोग अपने ही करते हैं फिर चाहे जो हो इसलिए सरकार ने कानून का पालन करवाने के लिए बहुत सारी शर्तें रख दिए है...... 

कुछ लोग इस कानून से खुश है तो कुछ नहीं लेकिन उत्तर प्रदेश एकमात्र ऐसा प्रदेश नहीं है जहाँ ऐसा कानून बना है बल्कि भारत के बहुत से राज्य है जहाँ पर यह कानून लगाया गया और बाद में हटा दिया गया..... 

लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि अगर हम लोगों को शिक्षित करे और हमारा उद्देश्य शिक्षा ही एकमात्र हो तो शायद इस कानून की कोई अवश्यकता ना होती क्योंकि अगर आप शिक्षित प्रदेशों का जायजा ले तो आपको समझ में आ जायेगा कि शिक्षा जनसंख्या को कैसे प्रभावित करता है.... 

लेकिन एक प्रश्न ये भी है 

अगर जनसंख्या ही एकमात्र कारण होता तो चीन जैसे विशाल जनसंख्या वाला देश हमसे ज्यादा विकसित क्यों होता, 


Comments